जोधपुर (AJMER MUSKAN)। चौ.हा.बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में चन्द्रदर्शन (चांद उत्सव) श्रद्धा से मनाया गया। कोरोना गाईडलाइन की हपालना करते हुए आराध्य देव झूलेलाल पूज्य बहिराणा साहिब का आयोजन किया गया । जिसमे देश की सुख-शांति के लिए पल्लव व अरदास की गई। इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी,बाबा शंकरदास, अशोक पारवानी, पूनम मोतियानी, विजय नारवानी, चतरमल, गोविंदराम इसरानी, लीलाराम गुरबानी, पार्षद नरेंद्र फितानी, हेमू जानयानी, प्रदीप कोटवानी, योगेश चंगुलानी, प्रकाश बुलचन्दानी, भरत पहलवानी, ईश्वर देवनानी, पंकज नारवानी, मोहित केशवानी, जय कृपलानी आदि मौजूद थे। सुशील, पुरषोतम चेलानी एंव कैलाशचन्द्र पार्टी द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए।
प्रवक्ता योगेश चंगुलानी ने बताया कि चालीस दिवसीय चालिहा उत्सव 16 जुलाई से प्रारंभ होगा जिसमें झूलेलाल महल में चालीस दिन तक सत्संग, भजन, आरती प्रतिदिन की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ