जोधपुर (AJMER MUSKAN)। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित श्री प्रेम प्रकाश मंदिर में सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज का चालीहा उत्सव (40 दिन चलने वाला) श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है।
मंदिर सेवादार लक्ष्मण ग्वालानी ने बताया प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह सेवा 5 जून से 15 जुलाई तक की जाएगी जिसमें प्रसादी (भोजन) गरीब जरूरतमंद परिवारों में पैकेट बनाकर वितरित किए जा रहे हैं। यह सेवा 40 दिन तक ऐसे ही चलती रहेगी और इस सेवा का 36वें दिन शनिवार अमावस्या को बुजावड़ गांव स्थित डॉग होम फाउंडेशन में स्वांग (कुतो) की सेवा की गई उन्हें दूध रोटी का खिलाई गई। इस उत्सव को सफल बनाने के लिए प्रेम प्रकाश मंडली जोधपुर का पूरा सहयोग मिल रहा है। चालिहा उत्सव का समापन महाआरती और पल्लव की रस्म के साथ 15 जुलाई को होगा।
0 टिप्पणियाँ