Ticker

6/recent/ticker-posts

जन सेवा के साथ मनाया डॉ. शर्मा का जन्मदिवस

जन सेवा के साथ मनाया डॉ. शर्मा का जन्मदिवस


अजमेर (AJMER MUSKAN)। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा के जन्मदिवस पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर, नेत्र चिकित्सा व जांच शिविर, वृक्षारोपण एवं अस्पतालों में फल वितरण किया गया।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का जन्मदिवस जिले में जनसेवा के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले के कई अस्पतालों में वृक्षारोपण किया गया।

केकड़ी में चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटे तथा मिठाईयां बांटी। गौ शाला में गायों की सेवा भी की गई। युवा नेता धनेश जैन ने बताया कि केकड़ी के विधायक तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा का जन्मदिन सोमवार को मनाया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा देवगांव गेट स्थित गौ शाला में गौ सेवा की गई। गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर डॉ. रघु शर्मा के स्वस्थ एवं लम्बी आयु की कामना की।

उन्होंने बताया कि गौ सेवा के पश्चात केकडी ब्लॉक एवं शहर कमेटी के समस्त कार्यकर्ता पटेल मैदान स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां शहर अध्यक्ष निर्मल चौधरी की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष छोटू लाल कुमावत एवं पूर्व कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रतन पंवार थे। नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, पूर्व प्रधान सीमा चौधरी, पूर्व उप प्रधान छोटू राम गुजराल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष छोटू लाल कुमावत, पूर्व कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रतन पंवार एवं ओम प्रकाश साहू ने केक काटा। कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर डॉ. रघु शर्मा के दीर्घ आयु होने की कामना की।

जैन ने बताया कि इसके पश्चात समस्त कार्यकर्ता राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में पहुंचे। यहां भर्ती रोगियों से मिलकर उनकी तबीयत एवं उपचार के संबंध में जानकारी ली। इन रोगियों को फल वितरित किए गए। इन कार्यक्रमों में सभी वरिष्ठ नेतागण, जनप्रतिनिधिगण, सेवा दल सहित सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

सरवाड़ में चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर 101 व्यक्तियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यकर्ताओं ने नंदीशाला में गौवंश को चारा खिलाया। नगरपालिका में केक काटकर विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया।

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा का जन्मदिन सोमवार को क्षेत्र में कई स्थानों पर मनाया गया। राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 101 युनिट रक्त का संग्रहण हुआ। इसमें स्थनीय पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में चिकित्सालय प्रभारी डॉ. ऋषिराज जोशी, डॉ. रतन लाल मीणा, नर्सिंग स्टाफ मुकेश मेघवंशी, हरी राम, पंकज, अजय एवं पुष्पेन्द्र ने भी रक्तदान किया। सरवाड़ नगरपालिका के उपाध्यक्ष आरिफ नेब, राजेश शर्मा, राधेश्याम रेगर एवं रामस्वरूप प्रजापत ने भी रक्तदान करने के साथ-साथ रक्तदाताओं के साथ समन्वय स्थापित किया।

इसी प्रकार स्थानीय नंदीशाला में गौवंश को चारा खिलाकर डॉ. रघु शर्मा के दीर्घ जीवन की कामना की गई। इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष छगन कंवर राठौड़, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़, नगर कमेटी के महामंत्री रामस्वरूप प्रजापति, सहवरण सदस्य हाजी जहांगीर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सरवाड़ में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण का कार्य भी किया गया। नगरपालिका में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता रामलाल गुर्जर, शमशुदीन कुरैसी, भानुप्रताप सिंह, अनिल लड्ढ़ा, राजेश शर्मा एवं मजीद कुरैशी ने केक काटकर मिठाईयां बांटी। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष हाजी कय्युम खान, राजू डोडिया, कुलदीप जैसावत, हाजी रसीद गुराक, बदरूद्दीन जेड़, संजय शर्मा एवं खबीर सूमरा भी उपस्थित थे। स्थानीय पंचायत समिति में ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान धाकड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया। यहां सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन भी हुआ। राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में 63 पौधों का रोपण किया गया। यहां निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन हुआ। इसमें 150 से अधिक व्यक्तियों की निःशुल्क जांच की गई।

किशनगढ़ के अग्रसेन भवन में यज्ञनारायण चिकित्सालय स्टाफ, दशहरा मेला कमेटी एवं डॉ. रघु शर्मा फ्रेन्डस क्लब की ओर से अग्रसेन भवन में रक्तदान, निःशुल्क आंखों की जांच, बी.पी. व शुगर जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 252 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर कमेटी संयोजक प्रदीप अग्रवाल, रमेश चांडक एवं जितेन्द्र मारोठिया आदि उपस्थित रहे। यहां निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में डॉ. एम.पी. रायपुरिया व डॉ. एम.एस. चौहान ने जांच कर दवाएं दी। उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिसोदिया, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, सुधीर भुज, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल लढ़ा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। यहां केक काटकर कार्यकर्ताओं में वितरित किया गया। वैक्सीनेशन का सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। चिकित्सालय से फल वितरण एवं इंदिरा रसोई में निःशुल्क भोजन भी करवाया गया।

अजमेर में विभिन्न संगठनों द्वारा सेवा कार्य के जरिए जन्मदिवस मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने जयपुर रोड़ पर वृक्षारोपण किया तथा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। केक काटकर डॉ. शर्मा की दीर्घायु की कामना की गई। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद कपिल सारस्वत, विकास शर्मा, रामनारायण रावल, ललित खत्री, दीपक, ओ.पी. गुप्ता एवं गौरव फुलवारिया आदि उपस्थित रहे।

बिजयनगर में चिकित्सा मंत्री के जन्मदिवस पर गौशाला में गायों को हरा चारा डालकर फल वितरित किए गए। मसूदा प्रधान मीनू कंवर राठौड़, सुरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं अन्य कार्यकताओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने जयपुर में भी चिकित्सा मंत्री से भेंट कर बधाई दी। इसी तरह अन्य स्थानों पर भी चिकित्सा मंत्री के जन्मदिवस मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ