अजमेर (AJMER MUSKAN)। ईद उल अजहा को लेकर दरगाह थाने में सीएलजी और शांति समिति की बैठक हुई। लोगों से कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए शांति एवं सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई।
दलबीर सिंह फौजदार दरगाह थानाधिकारी ने बताया कि थाने के शांति समिति के सदस्यों व सीएलजी के सदस्यों सहित स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों को मस्जिदों में कुर्बानी की नमाज नहीं पढ़ने के लिए बताया गया। कोविड-19 महामारी की वजह से बकरीद की सामूहिक नमाज ईदगाह व मस्जिदों में इस बार अदा नहीं की जाएगी। लोग अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे। जब तक नई गाइड लाइन आने नहीं आएगी तब तक कुर्बानी की नमाज पर जिला प्रशासन की ओर से पाबंदी लगी रहेगी। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा के त्योहार को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं और कोविड-19 गाइड लाइन का पालन प्रशासन का सहयोग करें।
0 टिप्पणियाँ