अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिले के अजमेर एवं किशनगढ़ नगरीय निकायों के एक-एक वार्डों के उपचुनाव सोमवार 26 जुलाई को होंगे। इसके लिए 16 जुलाई तक नाम निर्देशन पत्र भरे जा सकते है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि अजमेर नगर निगम के वार्ड संख्या 28 तथा किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 46 के उपचुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। नगर निगम अजमेर के वार्ड संख्या 28 के लिए अजमेर उपखण्ड अधिकारी देविका तोमर को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार प्रीति चौहान को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद किशनगढ़ के वार्ड संख्या 46 के लिए किशनगढ़ उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार मोहन सिंह राजावत को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि उप चुनाव की लोक सूचना सोमवार 12 जुलाई को जारी की गई। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई है। नामांकन पत्र सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकार के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की समय सीमा 19 जुलाई को अपराह्न 3 बजे तक है।
उन्होंने बताया कि संवीक्षा के पश्चात पात्र उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन 20 जुलाई को किया जाएगा। मतदान सोमवार 26 जुलाई को होगा। इस दिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतगणना बुधवार 28 जुलाई को सुबह 8 बजे आरंभ होगी।
0 टिप्पणियाँ