Ticker

6/recent/ticker-posts

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक लखानी ने की अजमेर दरगाह जियारत

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक लखानी ने की अजमेर दरगाह जियारत


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अभिनेता अभिषेक लखानी रविवार को महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जियारत को पहुंचे। उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर अकीदत का नजराना पेश कर मन्नत मांगी। उन्होंने टीवी सीरियल महाभारत से अपने अभिनय केरियर की शुरुआत की थी। उसके बाद मां रहे तेरा आशीर्वाद, शादी के सियापे, सावधान इंडिया, मन मोहिनी आदि में काम किया। अभिषेक ने दरगाह के जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बान्धा।  जल्द ही  नेट फिलेकस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली  फ़िल्म गबरू गैंग कामयाबी कि दुआ मांगी । 

खादिम पीर बाबा सैय्यद ख्वाजा बक्श चिश्ती ने जियारत कराई, दस्तारबंदी की और तबर्रुक भेंट किया। मीडिया से बातचीत पर अभिषेक ने बताया कि मेरे पिता दयाल लखयानी अजमेर से ही हैं। उन्होंने कहा गरीब नवाज की दरगाह मे आने पर काफी सुकून मिलता हैं। गरीब नवाज मैं उनकी गहरी आस्था है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ