अजमेर (AJMER MUSKAN)। महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी को लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने गवर्नर एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के निवर्तमान सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि क्लब की वरिष्ठ सदस्य लायन आभा गांधी ने वर्ष 2020-21में अपने पद का निर्वाह करते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करते हुए महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक, आत्मनिर्भरता के लिए रोजगार, आत्मसम्मान व आत्मरक्षा के लिए अनेक कार्य योजना एवम जागरूकता कार्यक्रम किये । उनकी सेवाओं को दृष्टिगत रख कर प्रान्तपाल ने अवार्ड देकर क्लब का गौरव बढ़ाया ।
0 टिप्पणियाँ