अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिले के जरूरतमंद कलाकारों को कलाकार कल्याण कोष के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद कलाकारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। कोविड-19 के कारण उत्पन्न विषम परीस्थितियों में सरकार कलाकारों को आर्थिक संबलन प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के कलाकार कल्याण कोष के माध्यम से जरूरतमंद कलाकारों को एक मुश्त 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए पर्यटन विभाग के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ