Ticker

6/recent/ticker-posts

सेना भर्ती रैली-2021 : दूसरे दिन भीलवाड़ा के 350 युवा शारीरिक दक्षता में रहे सफल

सेना भर्ती रैली-2021 : दूसरे दिन भीलवाड़ा के 350 युवा शारीरिक दक्षता में रहे सफल


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सेना भर्ती रैली के अंतर्गत सोमवार को भीलवाड़ा जिले की 8 तहसीलों के 350 युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे।

सेना भर्ती कार्यालय कोटा के निदेशक (भर्ती) कर्नल जॉयस के. जोसेफ ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए योग्य युवाओं की भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्रामस्थली में सोमवार को भीलवाड़ा जिले की 8 तहसीलों के युवाओं ने अपना दमखम दिखाया। भीलवाड़ा की आसींद, बनेड़ा, भीलवाड़ा, हुरडा, मांडल, रायपुर, सहाड़ा एवं शाहपुरा तहसीलों के 4063 युवाओं ने रैली में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाया था। इनमें से लगभग 3150 विद्यार्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पहुंचे। इन युवाओं को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर प्रवेश दिया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा में लगभग 350 अभ्यर्थी सफल रहे। इनका मंगलवार को मेडीकल करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा की बदनोर, बिजोलिया, हमीरगढ़, जहाजपुर, करेड़ा, कोटड़ी, मांडलगढ़ एवं फुलिया कलां तहसीलों के 115 युवाओं को मेडीकल के लिए सही पाया गया था। इनकी शारीरिक दक्षता एवं दस्तावेज जांच का कार्य सोमवार को पूर्ण हुआ था। मेडीकल जांच में सही पाए गए अभ्यर्थीयों की सेना में भर्ती की कार्यवाही आगे बढाई जाएगी। अभ्यर्थी मेडीकल जांच का रिव्यू आगामी एक सप्ताह में सैनिक चिकित्सालय जयपुर अथवा कोटा में करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को झालावाड़ जिले की अकलेरा, अस्नावर, गंगधार, झालरापाटन, खानपुर, मनोहरथाना, पचपहाड़ एवं पिड़ावा तहसीलों के अभ्यर्थी अपना दमखम दिखाएंगे। इन तहसीलों के 3972 अभ्यर्थीयों द्वारा पंजीयन करवाया गया है। इन्हें आधार कार्ड, प्रवेश पत्र एवं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के अनुसार कायड़ विश्राम स्थली में प्रातः 2 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार बुधवार को बूंदी जिले की बूंदी, हिण्डोली, इन्द्रगढ़, केसोरायपाटन, नेनवा एवं तालेडा तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

प्रशासन के सहयोग से विभिन्न व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए फोटो कॉपी मशीन लगाई गई है। मौके पर ई-मित्र तथा इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। आवश्यकता अनुसार फल, दूध, भोजन, नाश्ता, मास्क, सैनेटाइजर एवं स्टेशनरी सामानों की स्टॉल भी लगाई गई है। विभिन्न स्थानों पर टंकियों म­ पेयजल की व्यवस्था की गई है। विश्रामस्थली के बाहर अभ्यर्थियों के रूकने के लिए टेंट भी लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 10वीं, तकनीकी के लिए सीनियर सैकण्डरी (गणित), ट्रेड्समैन ड्रेसर, वाशरमैन, सैफ, स्टोवार्ड एवं टेलर) के लिए सैकण्डरी, ट्रेड्समैन (हाउस कीपर और मैस कीपर) लिपिक, स्टोर कीपर तकनीक के लिए सीनियर सैकण्डरी (गणित, लेखा शास्त्र अथवा बुक कीपिंग) तकनीक एनए (एमसी एवं पशु चिकित्सा) के लिए सीनियर सैकण्डरी (बायोलॉजी) तथा फार्मा के लिए डी. फार्मा की योग्यता निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि अजमेर, बांरा, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ, झालावाड़, कोटा एवं राजसमंद जिलों के अभ्यर्थी सामन्य ड्यूटी तथा टैक्निकल के सैनिक तथा सैनिक ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं) के लिए रैली में भाग लेंगें। राजस्थान के इन जिलों के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थी सैनिक लिपिक, एसकेटी, इनव­टरी मैनेजम­ट अथवा तकनीकी एनए (एमसी, पशु चिकित्सा एवं फार्मा) के पद के लिए रैली में­ भाग लेंगें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ