Ticker

6/recent/ticker-posts

सेना भर्ती रैली-2021 : बुधवार को 400 अभ्यर्थी रहे शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल

सेना भर्ती रैली-2021 : बुधवार को 400 अभ्यर्थी रहे शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सेना भर्ती रैली के अंतर्गत बुधवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा में 400 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।

सेना भर्ती कार्यालय कोटा के एआर (भर्ती) ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्रामस्थली में चल रही है। बुधवार के लिए अलवर जिले की समस्त तहसीलों के 4373 युवाओं ने सैनिक कलर्क एवं एसकेटी श्रेणी के लिए पंजीयन कराया था। इनमें से 2950 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में पहुंचे। इन युवाओं को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर प्रवेश दिया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 400 युवा सफल घोषित हुए। इनका मेडिकल गुरूवार को कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को जयपुर की विराट नगर, फुलेरा (सांभर), मौजमाबाद, फागी, सांगानेर, जयपुर, जमवारामगढ़, बस्सी, चाकसू, दूदू, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल, आमेर एवं कोटखावड़ा तहसीलों के तथा सीकर, टोंक सहित राज्य के समस्त जिलों की समस्त तहसीलों के 290 अभ्यर्थी मेडीकल के लिए योग्य पाए गए थे। इनकी शारीरिक दक्षता एवं शपथ पत्र सहित दस्तावेजों की जांच का कार्य मंगलवार को तथा मेडीकल जांच बुधवार को पूर्ण हुई। इनमें से 145 अभ्यर्थी मेडीकल फिट घोषित किए गए। शेष अभ्यर्थी मेडीकल जांच का रिव्यू आगामी एक सप्ताह में सैनिक चिकित्सालय जयपुर अथवा कोटा में करवा सकते हैं। मेडीकल में सही पाए गए अभ्यर्थीयों की सेना में भर्ती की कार्यवाही आगे बढाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि गुरूवार को भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर एवं गंगानगर जिलों की समस्त तहसीलों के 4118 अभ्यर्थी सैनिक कलर्क एवं एसकेटी श्रेणी के लिए भाग लेंगे। इसी प्रकार शुक्रवार को चुरू तथा हनुमानगढ़ जिले की समस्त तहसीलों तथा झुंझुंनू जिले की चिड़ावा तहसील के 4117 अभ्यर्थी सैनिक क्लर्क एवं एसकेटी के लिए भर्ती रैली में भाग लेंगे। इन्हें आधार कार्ड, प्रवेश पत्र एवं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के अनुसार कायड़ विश्राम स्थली में प्रातः 2 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। युवाओं को अपने साथ 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट एवं शपथ पत्र सहित समस्त दस्तावेज साथ लाने होंगे।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के अजमेर, बांरा, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ, झालावाड़, कोटा एवं राजसमंद जिलों के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थी सैनिक लिपिक, एसकेटी, इनवें­टरी मैनेजमेंट अथवा तकनीकी एनए (एमसी, पशु चिकित्सा एवं फार्मा) के पद के लिए रैली में भाग लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ