Ticker

6/recent/ticker-posts

पालरा में शीघ्र जारी होंगे लंबित औद्योगिक कनेक्शन

डिस्कॉम एमडी ने दिए टाटा पावर को निर्देश, पालरा के उद्यमियों से मुलाकात में कई समस्याओं का निराकरण



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने टाटा पावर को निर्देश दिए हैं कि पालरा औद्योगिक क्षेत्र में व्यापारियों के लम्बित आवेदनों पर शीघ्र औद्योगिक कनेक्शन जारी करें। इसमें देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पालरा में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए नए 33 केवी जीएसएस के भी प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे।

प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने आज डिस्कॉम मुख्यालय पर लघु उद्योग भारती संस्था के पदाधिकारियों से विद्युत संबंधी समस्याओ के निराकरण पर चर्चा की। बैठक में संस्था के पदाधिकारियों ने टाटा पावर द्वारा पालरा औद्योगिक क्षेत्र में नए औद्योगिक कनेक्शन समय पर नहीं दिए जाने की शिकायत की। इस पर भाटी ने टाटा पावर को निर्देश दिए कि वे तुरंत अपने विद्युत तंत्र को सुदृढ़ कर कनेक्शन देने की प्रक्रिया में सुधार लाएं। जल्द से जल्द पालरा औद्योगिक क्षेत्र में लंबित पड़े औद्योगिक कनेक्शन जारी करें।

उन्होंने बताया कि औद्योगिक कनेक्शन से राजस्व की अधिक प्राप्ति होती है, इसलिए इन्हें बेहतर व निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेदारी है। भाटी ने संस्था के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि यदि भविष्य में भी किसी कारण उनकी किसी विद्युत संबंधी समस्या का निराकरण नही हो तो वे प्रबंध निदेशक को अपनी समस्या से किसी भी समय अवगत करवा सकते है।

भाटी ने अधीक्षण अभियंता (अजमेर शहर वृत्त) को निर्देश दिए कि पालरा औद्योगिक क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए एक नए 33 केवी जीएसएस के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित कर उसका प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भिजवाएं। ताकि पालरा क्षेत्र के सभी औद्योगिक उपभोक्ताओं को निर्बाध व बेहतर विद्युत आपूर्ति की जा सके।

बैठक के दौरान निदेशक तकनीकी के.एस. सिसोदिया, टीए टू एमडी राजीव वर्मा, अधीक्षण अभियंता शीशराम वर्मा, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल सहित डिस्कॉम के अन्य अधिकारी व संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ