Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम एमडी भाटी ने कोरोना से मृत जेईएन के परिजन को सौंपा 4 लाख का चेक

डिस्कॉम एमडी भाटी ने कोरोना से मृत जेईएन के परिजन को सौंपा 4 लाख का चेक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में कार्यरत कार्मिकों के असामयिक निधन पर सहायता के लिए गठित इबीएफ समिति की ओर से दिवंगत जेईएन के परिवार को चार लाख रुपए सहायता राशि का चेक सौंपा गया।

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि सीमा कुमारी, आरवीपीएनएल सुभाष नगर 132 केवी जीएसएस पर कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत थी। कोरोना के कारण 2 मई को आकस्मिक मृत्यु हुई थी। आज उनके पति योगेन्द्र सिंह को सचिव ईबीएफ समिति ज्योति नगर जयपुर की तरफ से 4 लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया। सीमा कुमारी ईबीएफ समिति की सदस्य थी। समिति के प्रावधानों के अनुरुप सदस्य के परिजनों को आकस्मिक दुर्घटना पर सहायता प्रदान की जाती है। इस मौके पर निदेशक तकनीकी के.एस सिसोदिया, टी.ए.टू एमडी राजीव वर्मा, अधिशाषी अभियंता अजय नाग (ग्रीवीन्सेज) एवं सहायक अभियंता आरवीपीएनएल रीना सिंह भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ