अजमेर (AJMER MUSKAN) श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को आगरा गेट मार्केट में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक और आगरा गेट व्यापारिक संघ के संरक्षक भागचन्द दौलतानी और आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली के नेतृत्व में आगरा गेट से गंज की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात पुलिस द्वारा बेरीकेटिंग लगाकर मार्ग को बन्द कर दिये जाने के विरोध में पुलिस के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि यातायात पुलिस के अधिकारियो को पूर्व में भी अनेक बार बताया जा चुका है कि मार्ग बन्द कर देना ही यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने का उपाय नही है।आगरा गेट में सब्जी मण्डी की ओर से और नसियां से आगरा गेट की ओर चार पहिया वाहनो का प्रवेश बन्द करके उनका प्रवेश केवल चूढि बाजार अथवा सदर कोतवाली थाना परिसर से करने से यातायात को नियंत्रित किया जा सकता है।प्रदर्शन करके व्यापारियो ने जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा से शीध्र ही बेरीकेटिंग हटवाकर मार्ग को खोलने की मांग की गई है अथावा उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी गई है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी, सुरेश तम्बोली, राजेन्द्र पोखरना, मंगल सिंह, ताराचन्द लालवानी, पवन जैन, राकेश खण्डेलवाल, सुरेश जैन, नरेन्द्र गुप्ता, हरीश पेन वाला, शान्तिलाल बोहरा, गोविन्द लालवानी, लक्ष्मण दौलतानी, पूनम चन्द बारोठिया सहित अनेक अन्य व्यापारियों ने प्रदर्शन करके बताया कि आगरा गेट से गंज जाने वाले मार्ग को बन्द करने से व्यापार बिल्कुल ठप्प हो गया है। साथ ही आवागमन में भी बहुत परेशानी का समाना करना पड़ रहा है।
0 टिप्पणियाँ