Ticker

6/recent/ticker-posts

जिन क्षेत्रों में सीवरेज पाइन डाली जाए वहां पर प्रत्येक घर को सीवरेज से जोड़ा जाए - प्रकाश राजपुरोहित

अजमेर : फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले डीलर के विरूद्ध की कार्यवाही


साप्ताहिक बैठक में सीईओ की कामकाज की समीक्षा, विभिन्न प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर कार्य में गति लाने के दिए निर्देश

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन डाली जा रही है उस क्षेत्र के घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जाए। कार्य के दौरान यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि संबंधित क्षेत्र में सीवर कनेक्शन दिए गए हैं। इसके बाद ही आगे कार्य को बढ़ाया जाए। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केंद्र आयोजित अजमेर स्मार्ट सिटी साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपुरोहित ने कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। 

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आनासागर एवं सिटी जोन में अब तक 38 किलोमीटर सीवर लाइन डाल दी गई है। दोनों जोन में 350 घरों को सीवर लाइन से जोड़ते हुए सीवर कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि आनासागर जोन में 24 एवं सिटी जोन में 14 किलोमीटर सीवर लाइन डालने का कार्य पूर्ण कर लिया गया जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन डाली जाकर घरों के कनेक्शन हेतु आवश्यक कार्य पूर्ण किए जा चुके होते हैं वहां पर समानान्तर रोड रेस्टॉरेशन का कार्य भी किया जा रहा है, ताकि आमजन को किसी प्रकार असुविधा ना हो। इसी प्रकार बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि एलीवेटेड रोड हेतु नसीयां के पास पाइप लाइन शिफ्ट करने के लिए एक सप्ताह में पाइप आनेकी उम्मीद है। जयपुर रोड, ट्रांसपोर्ट नगर एवं महाराणा प्रताप नगर के पाइप लाइन भी आगामी सप्ताह में आने की उम्मीद है। गोल्ड सुख योजना के नजदीक सीएम आवास योजना के लिए वाटर सप्लाई सिस्टम डालने के लिए शीघ्र कार्यादेश जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में आरएसआरडीसी को निर्देशित किया गया कि गांधी भवन के आस पास रोड की शीघ्र मरम्मत की जाए एवं साइट पर प्राप्त स्टील गर्डर को पिलर पर स्थापित किया जाए। 

टाटा पावर एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को जयपुर रोड पर खम्बे इत्यादि शिफ्ट करने के निर्देश दिए ताकि रोड कार्य किया जा सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जेएलएन अस्पताल में चल रहे मेडिसन ब्लॉक, पीडिएट्रिक ब्लॉक एवं आइसोलेशन चिकित्सालय के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। तोपदड़ा खेल मैदान बनाने हेतु वहां एकत्रित कंक्रीट, डामर के बड़े-बड़े ब्लॉक हटाने एवं खेल मैदान निर्माण में भी गति लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में बन रहे स्पोट्स हॉल के कामकाज की भी समीक्षा की गई। बैठक में अजमेर विकास प्राधीकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इन प्रोजेक्ट्स का किया निरीक्षण 

जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं अजमेर विकास प्राधीकरण के आयुक्त श्री अक्षय गोदारा ने बुधवार को अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। सबसे पहले मोनिया इस्लामिया स्कूल में बन रही भूमिगत पार्किंग, केईएम का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इसके बाद नया बाजार पुराने पशु चिकित्सालय और पुष्कर रोड पर चल रहे सीवरेज कार्य का भी अवलोकन किया।

अधिकारियों को किया सम्मानित 

जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने सराहनीय पहल की है। उन्होंने स्मार्ट सिटी अजमेर एवं परियोजना प्रबंधन ईकाई के अधिकारियों एवं कार्मिकों के उत्साह वर्धन हेतु सराहनीय कार्य एवं कार्य संपादन में सहयोग करने पर सम्मान किया गया। 

इसी कड़ी में बुधवार को अजमेर स्मार्ट सिटी के कार्य संपादन में प्रशसंनीय कार्य करने पर सहायक अभियंता राजेंद्र कुड़ी एवं परियोजना प्रबंधन ईकाई के सिविल इंजीनियर गौरव उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट के अटल सेवा केंद्र  में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित, एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा ने सम्मानित किया।

राशिफल गुरुवार 1 जुलाई 2021 को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ