अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर मंडल से संबंधित 04 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है एवं एक आंशिक रद्द रेलसेवा का पूर्णतया संचालन प्रारंभ किया जा रहा है पुनः संचालन
1. गाड़ी संख्या 09733, जयपुर-मारवाड़ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 जुलाई से आगामी आदेशों तक।
2. गाड़ी संख्या 09734, मारवाड़-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 जुलाई से आगामी आदेशों तक।
3. गाड़ी संख्या 04801, जोधपुर-इंदौर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 जुलाई से आगामी आदेशों तक।
4. गाड़ी संख्या 04802, इंदौर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 6 जुलाई से आगामी आदेशों तक।
आंशिक रद्द रेलसेवाओं का पूर्णतया संचालन
1. गाड़ी संख्या 09666, उदयपुर-खजुराहो प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 जुलाई से आगामी आदेशों तक अपने निर्धारित स्टेशन तक पूर्णतया संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 09665, खजुराहो-उदयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 7 जुलाई से आगामी आदेशों तक अपने निर्धारित स्टेशन तक पूर्णतया संचालित होगी।
उपरोक्त रेलसेवा पूर्व में उदयपुर-आगराकैंट-उदयपुर के मध्य संचालित थी एवं आगराकैंट-खजुराहो-आगराकैंट के मध्य आंशिक रद्द की गई थी।
जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी त्यौहार स्पेशल की संचालन अवधि में विस्तार
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। इस रेलसेवा की समय-सारणी व ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।
गाड़ी संख्या 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर -जम्मूतवी प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जम्मूतवी से 30 जून से आगामी आदेशों तक एवं अजमेर से 1 जुलाई आगामी आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के स्टेशनों में आंशिक परिवर्तन
रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के स्टेशनों में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। जो इस प्रकार है -
1. गाड़ी संख्या 05269, मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा मार्ग के भरतपुर स्टेशन पर 18.18 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.00 बजे आगमन कर 18.20 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.02 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाड़ी संख्या 05270, अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल रेलसेवा मार्ग के आगराफोर्ट स्टेशन पर 09.50 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 09.30 बजे आगमन कर 10.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 09.50 बजे प्रस्थान करेगी।
दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के ठहराव स्टेशनों में आंशिक परिवर्तन
छबड़ा गुगोर स्टेशन पर होगा ठहराव
दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के ठहराव स्टेशनों में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है, यह रेलसेवा छबडा़ गुगोर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 08213, दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा छबडा़ गुगोर स्टेशन पर 08.40 बजे आगमन व 08.42 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 08214, अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा छबडा़ गुगोर स्टेशन पर 03.08 बजे आगमन व 03.10 बजे प्रस्थान करे
0 टिप्पणियाँ