अजमेर (AJMER MUSKAN) श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाघिकारयों द्वारा आगरा गेट पर यातायात पुलिस द्वारा बेरीकेट लगाकर मार्ग बन्द कर देने के विरोध में आगरा गेट पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल और उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत यातायात व्यवस्था को उचित प्रकार से नियंत्रण में नाकाम यातायात पुलिस द्वारा आगरा गेट से गंज की ओर जाने वाले मार्ग को बैरीकेट लगाकर मार्ग को बन्द कर दिये जाने से व्यापारियों का व्यापार ठप्प हो गया हैं और आम नागरिकांे को अत्यन्त परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिला प्रशासन और यातायात पुलिस के अधिकारियों के विरुद्ध श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, मानमल गोयल, भागचन्द दौलतानी, सुरेश तम्बोली, महासचिव रमेश लालवानी, टीकमदास भागचन्दानी, चेलाराम, ताराचन्द, पूनमचन्द बारोठिया, अशोक मुदगल, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, दिव्यांश आलवानी, राजेश गोयल, अशोक मामा, अश्वनी शास्त्री, देवकिशन आडवानी, पुखराज जंगम, मंगलसिंह, राधाकिशन दौलतानी, लक्ष्मणदास दौलतानी आदि ने रोष व्यक्त करते हुए आगरा गेट के बन्द मार्ग को शीध्र से शीध्र खुलवाने और यातायात व्यवसथा को शीध्र से शीध्र नियंत्रित करवाने की जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा से मांग की है। अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चेयरमैन व जिलाधीश अजमेर प्रकाश राजपुरोहित और स्मार्ट सिटी अजमेर के अतिरिक्त चेयरमेन व नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल सिंह यादव से माग की हैं कि एलिवेटेड रोड की निर्माता कम्पनी से रोड को शीध्र से शीध्र दुरूस्त करवाने और अनियंत्रित यातायात व्यवस्था से समस्त नागरिको के साथ साथ व्यापारी वर्ग को भी हो रही परेशानी से राहत प्रदान करने की व्यवस्था करें।
0 टिप्पणियाँ