Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : नया बाजार में पार्किंग एवं लैंड स्कैपिंग का निर्माण कार्य आरंभ

4.04 करोड़ की लागत से अजमेर के किले का रिनोवेशन एवं ब्यूटीफिकेशन


500 दुपहिया वाहन किए जाएंगे पार्क, दुकानों के बाहर नहीं खड़े करने पड़ेंगे वाहन

अजमेर (AJMER MUSKAN) । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नया बाजार स्थित पुराने पशु चिकित्सालय में पार्किंग एवं ल लैंड स्कैपिंग का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है।

शहर के बीचोंबीच नया बाजार में बनने वाली पार्किंग में 500 दुपहिया वाहनों को पार्क किया जा सकेगा। मुख्य बाजार में दुकानों एवं आस पास खाली स्थानों पर बेतरतीब खेड़े वाहनों को पार्किंग सुविधा मिलने से आए दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। 15 अगस्त तक पार्किंग निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है।  

पुराने पशु चिकित्सालय भवन को ध्वस्त करने के साथ ही यहां पर पार्किंग एवं पाथ वे का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। नई बनने वाली पार्किंग में 500 दो पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि शहर के मुख्य बाजार में पार्किंग नहीं होने से अधिकांश वाहन बेतरतीब ईधर-उधर खड़े रहते हैं। जिसकी वजह से वाहनों को गुजरने एवं राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चूडी बाजार से पुरानीमंडी के कौने पर दो पहिया वाहन पार्क किए जाने से आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। 

500 दुपहिया वाहनों को मिलेगी पार्किंग 

शहर के व्यस्ततम नया बाजार में दो पहिया वाहनों की पार्किंग की समस्या है। पुराने पशु चिकित्सालय में पार्किंग का निर्माण एवं  पाथ वे का निर्माण आरंभ हो गया था। पुराने पशु चिकित्सालय के मुख्य द्वार से पाथ-वे का निर्माण किया जा रहा है। इस पाथ वे लोग घूमते हुए खाईलैंड मार्केट की तरफ आ सकेंगे। पाथ वे के साथ-साथ लोगों के बैठने के लिए सिटिंग एरिया विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर गार्डन भी तैयार किया जाएगा। पार्किंग में 500 दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। पुरानी मंडी और नया बाजार में आने वाले लोगों को वाहन पार्क की सुविधा मिलने लगेगी। मुख्य बाजारों में बेतरतीब खड़े बाहनों की वजह से लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा। 

यातायात कार्यालय के सामने चार पाहिया पार्कंग 

यातायात कार्यालय के साथ अजमेर के किले के पास चार पहिया वाहन पार्किंग बनकर तैयार हो गई है। यहां पर 40 चार पहिया वाहनों को पार्क किया जा सकता है। मुख्य बाजार नया बाजार में खरीददारी करने वाले चार पहिया वाहन चालकों को अब वाहन पार्क करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ