Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : अफ्फान कुट्टी ने अपनी कला से सभी को किया अचंभित

अजमेर : अफ्फान कुट्टी ने अपनी कला से सभी को किया अचंभित


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
मोबाइल पर गेम खेलने की लत छोड़ने से एक बच्चे की जिन्दगी बदल गई। बाद में रचानात्मक कार्य के चलते उसका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया। उसने अपनी कला से कइयों को प्रभावित किया है। अफ्फान दिन-रात फोन पर गेम खेलता रहता था या कोई टिक-टॉक वीडियो देखता रहता था। मां-बाप ने समझाने की कई बार कोशिश की, लेकिन वह बात मनाने को तैयार नहीं हुआ।

एक दिन उस बच्चे के पिता ने उसे रूबिक-क्यूब दिया और कहा कि अगर तुमने इसे दो दिन में सॉल्व कर लिया, तो हम तुम्हें तुम्हारे फेवरेट शख्स से मिलवाएंगे. बच्चे के मन को वो बात भा गयी और बच्चे ने दो दिन के अंदर रूबिक-क्यूब बना डाला। उसी दिन शाम को उसके पिता उसे अपने पसंदीदा शख्स से मिलवाने ले गए। वो उस बच्चे की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट था और वो बच्चा कोई और नहीं लिम्का बुक रेकॉर्ड होल्डर ‘मास्टर अफ्फन कुट्टी’ है। इस कार्य में वह इतना पारंगत हो गया कि उसने कई रिकॉर्ड बना लिए । 

अफ्फान रविवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान जैनुअल आबेदीन के पास अपने परिवार के साथ पहुंचा और दरगाह दीवान साहब के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया। अफान ने आंखों पर पट्टी बांधकर अंग्रेजी अक्षरों के बक्से से 2021 जनाब सैय्यद जैनुअल आबेदीन सज्जादानशीन अजमेर शरीफ लिखा। उसकी कला देखकर दीवान साहब सहित अन्य लोग आश्चर्य चकित रह गए । दीवान साहब ने सभी की दस्तार बंदी कर दुआ की और कहा अफ्फान कुट्टी एक दिन पूरी दुनिया मे देश का नाम रोशन करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ