अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिले के 108 ई-मित्र संचालकों पर जुलाई माह के दौरान कार्यवाही कर एक लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया।
सूचना प्रौद्योगिक और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक अखिलेश मित्तल ने बताया कि जुलाई माह के दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर संचालित ई-मित्र केंद्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्धारित मानदण्डों की पालना नहीं पाए जाने पर 108 ई-मित्र संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इन संचालकों पर एक लाख से अधिक जुर्माना लगाया गया। कायड़ रोड़ घूघरा के ई-मित्र संचालक अजय जांगीड़ को निर्धारित राशि से अधिक वसूल करते पाया गया। इन पर कार्यवाही करते हुए 500 रूपए का जुर्माना आरोपित किया गया। इसी प्रकार 107 ई-मित्र कियोस्क पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं पाई गई। इस कारण इन पर कार्यवाही कर एक-एक हजार का जुर्माना वूसला गया। इस जुर्माना राशि में से 750 रूपए कियोस्क धारक तथा 250 रूपए आईएसपी द्वारा दिए जाएंगे।
https://drive.google.com/file/d/1lbLejoOqBK4KldsbMOqrX-NLCtK9GHTu/view?usp=drivesdk
0 टिप्पणियाँ