अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया के अजमेर आगमन पर लायन सदस्यो ने भव्य स्वागत किया । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस भवन में आयोजित सम्मान समारोह में लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के वरिष्ठ सदस्य लायन पारस ललवानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, लायन राजेन्द्र गांधी, क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा सहित अन्य लायन सदस्यो ने माला पहना कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन संजय भण्डारी, लायन सतीश बंसल, लायन ओ एल दवे, लायन अरविंद शर्मा, लायन अनिल नाहर, लायन श्याम नागौरी , लायन दिलीप तोषनीवाल, संभागीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामनी, लायन रामकिशोर गर्ग, लायन नरपत भंडारी, लायन राकेश शर्मा, लायन अनिल उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ