विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक संपन्न
अजमेर (AJMER MUSKAN)। माइंस विभाग के अतिरिक्त निदेशक, अधीक्षण खनि अभियंता, खनि अभियंता सहित विभाग के विभिन्न केडर के 86 पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में बुधवार को पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई। पदोन्ननति समिति की बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल, सदस्य लोक सेवा आयोग श्रीमती मंजू शर्मा, खान एवं भूविज्ञान विभाग के निदेशक श्री के.बी. पांड्या, उप सचिव डीओपी श्री आशुतोष गुप्ता और उप शासन सचिव माइंस नीतू बारूपाल ने हिस्सा लिया।
पदोन्नति समिति की बैठक अतिरिक्त निदेशक माइंस के तीन पदों, अधीक्षण खनि अभियंता के 4, खनि अभियंता के 20, खनि कार्यदेश श्रेणी प्रथम के 57, वरिष्ठ रसायनज्ञ के एक और वरिष्ठ रासायनिक अभियंता के एक पदों के लिए आयोजित की गई। समिति की बैठक में डेफर व रिव्यू प्रकरणों पर भी विचार किया गया।
0 टिप्पणियाँ