Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड-19 की तीसरी लहर से बच्चों की सुरक्षा के लिए 14 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किये भेंट

माइंस विभाग के 86 अधिकारी होंगे पदोन्नत


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना वायरस महामारी के दौरान संक्रमितों की सहायता के लिए निजी संस्था लगातार आगे आ रही है और दिल खोल कर मदद कर रही हैं। इसी कड़ी में आज एक्शन एड एसोसिएशन (इंडिया) के ज़ोनल कोर्डिनेटर ज़हीर आलम ने मदरसा बोर्ड पूर्व सदस्य, मौलाना अय्यूब क़ासमी, अफ़शान् चिश्ती, सरपंच इक़बाल छीपा के साथ अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से उनके कार्यालय में मुलाकात कर एक्शन एड एसोसिएशन (इंडिया) और गिव इंडिया की ओर से कोविड मरीजों की सुविधा व कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर से बच्चों की सुरक्षा के लियें 10 लीटर क्षमता के 14 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के लिए जिला कलेक्टर अजमेर को भेंट किए गए।

इस अवसर पर अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाशराज प्रोहित ने इस पुनीत कार्य के लिए एक्शन एड एसोसिएशन (इंडिया) और गिव इंडिया दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

इस संबंध में एक्शनएड-यूनिसेफ जोनल कोऑर्डिनेटर जहीर आलम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कोविड महामारी की तीसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए एवं ऑक्सीजन की कमी से किसी बच्चे और नवजात शिशु को असुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुए एक्शन एड एसोसिऐशन (इंडिया) द्वारा अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राज प्रोहित को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक्शन एड एसोसिएशन (इंडिया) की तरफ से तथा 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर गिव इंडिया के सहयोग उपलब्ध कराये गये हैं। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि आमजन में कोविड टीकाकरण जागरूकता बढ़ाने के लियें भी ज़िला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के के सोनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर एस किरादिया, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के प्रिंसिपल सेक्रेटरी डॉ. वी बी सिंह व सुप्रीमटेंडेंट डॉ. अनिल जैन से चर्चा हुई और सहमति बनी कि जल्द ही ज़िला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और एक्शन एड के संयुक्त तत्त्वधान में जनसहभागिता से "मैंने कराया अपना वैक्सिनेशन, अब है आपकी बारी अभियान" अजमेर जिले में चलाया जायेगा।  इस अवसर पर एक्शन एड वॉलिएंटर्स आमिर फारूक़ी, शेर मोहम्मद आदि उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ