Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रद्धा से मनाई स्वामी टेऊँराम महाराज की 135वीं जयंती, 135 व्यंजनों का लगाया भोग

श्रद्धा से मनाई स्वामी टेऊँराम महाराज की 135वीं जयंती, 135 व्यंजनों का लगाया भोग


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक सद्गुरु स्वामी टेऊँराम महाराज की 135वीं जयंती श्रद्धा व उमंग के साथ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरा पुलिया स्थित प्रेम प्रकाश मंदिर में मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान 135 व्यंजनों का भोग लगाया गया व्यवस्थापक रेनू खेमानी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था की गई।

झूलेलाल साहिब की महाआरती कर अच्छी वर्षा  की प्रार्थना की, झूलेलाल साहिब वरूण देवता का जल एवं ज्योति के रूप में किया जाता है पूजन 

अन्य सभी बड़े कार्यक्रम निरस्त किए गए हैं। 15 जुलाई को मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। सीमित संख्या में भक्तों को आमंत्रित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ