Ticker

6/recent/ticker-posts

जवाहर फाउंडेशन ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोविड-19 संक्रमण में लॉकडाउन के दौरान  कार्य करने वाले जवाहर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं को वी सेल्युट  कोरोना वारियर्स कार्यक्रम के तहत आज  महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती की सदारत में सम्मानित किया गया। 

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण लॉकडाउन के दौरान अजमेर जिले में संक्रमित क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का  छिड़काव कर सैनिटाइज करने एवं अजमेर शहर की तंग एवं सकरी गलियों में सेनीटाइज करने, कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों उनके परिजनों एवं जरूरतमंदों को फूड पैकेट वितरण करने एवं मास्क वितरण करने वाले जवाहर फाउंडेशन के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। 

सम्मान समारोह में पार्षद द्रोपदी कोली, देशराज मेहरा, स्नेह लता अग्रवाल, सुशीला गहलौत, जय श्री शर्मा, गुल मोहम्मद कायमखानी, ताराचंद गहलोत, ज्योति करवानी, मुकेश सबलानिया, विनोद नकवाल, विष्णु गौड़, रोहित चौहान, जगदीश कुड़िया, दामोदर मुखिया, संजय जोशी, रविंद्र नागोरा धनराज बालोटिया हनुमान शर्मा प्रीति बोयल, प्रियांश अरोड़ा, अजीत मेहरा,  गोपाल नायक, ईश्वर सिंह चौधरी, रमेंश नायक, मुकेश टेलर, कांता देवी, सुनील कुमार, हरीश कुमार, हरिप्रसाद जाटव, पियूष सुराना, मनोज गोठवाल, उमा देवी, दिनेश कुमार, पुनीत सांखला, गिरीश कुमार, दीपमाला देवी, महेंद्र कुमार जोशी, मुनीर कुरेशी, अभिषेक देवड़ा, नरेंद्र चौहान आदि को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार, राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव मंजु बलाई, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के डॉ सुधीर देसाई, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव महेश चौहान, पार्षद नरेंद्र तुनवाल, युवा कांग्रेस राजस्थान के पूर्व प्रदेश महासचिव मोहम्मद शब्बीर, जिला पूर्व जिला महासचिव मोहम्मद आजाद, भावना चौहान, कपिल सारस्वत सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए जवाहर फाउंडेशन के कोरोना योद्धाओं को  सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ