Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस सेवा का पर्याय है - अविनाश शर्मा

संभाग 9 का अधिवेशन संपन्न


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 9 का संभागीय अधिवेशन वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जूम एप पर ऑनलाइन आयोजित किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय नारा मुस्कराहट के साथ सेवा के साथ अधिवेशन अरिहंत- 2021 की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी ने किया ।  आयोजक क्लब लायंस क्लब अजमेर के अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी ने स्वागत भाषण दिया । ध्वज वंदना लायन किरण मेहरा ने की । इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों ने लायंस के जनक मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । 

समारोह के मुख्य अतिथि मल्टीपल कौंसिल चैयरमैन लायन अविनाश शर्मा ने कहा कि लायंस सेवा का पर्याय है । आज पूरे विश्व मे लायन सदस्यों को सेवा के लिए जाना जाता है । हमे इसे आगे भी इसी तरह पीड़ित मानव की सेवा के माध्यम से विश्व की सबसे बड़ी स्वयसेवी संस्था को ओर ऊंचाइयों पर लेके जाना है ।  प्रान्त के गौरव प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने अपने उद्धबोधन में संभाग के सभी क्लब द्वारा कोरोना काल की विपरीत परिस्थितयो में किये गए सेवा कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  उपप्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल ने आगामी प्रांतीय कार्यक्रमो की जानकारी सदन को देते हुए आने वाले वर्षों में अधिकाधिक सेवा कार्य करने का आह्वान किया । अधिवेशन में सभी क्लब्स से पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, केबिनेट मेंबर्स, पूर्व प्रान्तपाल सहित अन्य लायन साथी भाग लिया । समारोह में वर्ष भर किये गए सेवा कार्यो के प्रतिफल स्वरूप संभागीय अध्यक्ष द्वारा अवार्ड प्रदान किये गए । 

कार्यक्रम का संचालन लायन आर पी शर्मा ने बखूबी किया । मंच पर संभागीय सलाहकार लायन अशोक गोयल, सम्भागीय सचिव महेंद्र मेहता, संभाग की पहली महिला लायन मंजू भंडारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अरुणा माथुर उपस्थित थे । अवार्ड सेरेमनी का संचालन लायन एम के रॉय ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ