फोटो को क्लिक करें |
अजमेर (AJMER MUSKAN)। सेंट विल्फ्रेड कॉलेज अजमेर, बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी और आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर का सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग से योग प्रशिक्षिका ऋतु अग्रवाल ने कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ मेंबर्स को योग का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर विक्रम रावत ने बताया कि एआईसीटीई के निर्देश पर बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा इससे सबद्ध संस्थाओं में तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन करवाया गया है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना तथा इस माहौल में तनाव व भय मुक्त वातावरण का निर्माण करना है।
सेंट विल्फ्रेड ग्रुप के मानद सचिव डॉ केशव बड़ाया ने सभी को योग दिवस की बधाई दी और इस महामारी के दौर में योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में सेंट विल्फ्रेड कॉलेज अजमेर के कोऑर्डिनेटर विकास शर्मा, सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल ओ पी गुप्ता, डीन अभिनव कश्यप, विभागाध्यक्ष मीनाक्षी कश्यप, महेश कुमार, रोहित अवस्थी, चेतन कुमार, आर एन रावत, ललित खत्री, गौरव जांगिड़, जयओम कुमावत, प्रतिभा टंडन सहित अन्य स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ