प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में 900 लोगों ने लिया लाभ
अजमेर (AJMER MUSKAN) व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियों ने गुरूनानक गंज क्षेत्र में स्थित प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर कच्ची लुहार बस्ती क्षेत्र में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष और प्राचीन सिन्धी मन्दिर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी और उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी के नेतृत्व में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर 900 लोगो ने काढे का लाभ लिया और बताया कि मन्दिर एवं सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी के नेतृत्व में मन्दिर में आराधना करके व्यापारियों के व्यापार में सुधार होने की और कोरोना के समापन की प्रार्थना भी की गई। व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के अध्यक्ष और वरिष्ठ नागरिक मानमल गोयल और उपाध्यक्ष राम भरोसे लाल चाचा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि व्यापारियों और आम नागरिको की कमर आर्थिक परेशानी से टूट चुकी है और अनेक लोगो के परिवारो के सामने परिवार चलाने उनके लालन पालन की मुख्य समस्या बन गई है इसलिए सबको दिन में अपना अपना रोजगार चलाने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिये।
इस अवसर पर गंज के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी और महासचिव गोविन्द लालवानी ने बताया कि सरकार को और जिला प्रशासन को चाहिये कि कोविड-19 के नियमो का पालन करवाये जो लोगो नियमो का पालन नही करते उनके विरुद्ध कार्यवाही हो और जो व्यापारी कोविड-19 के नियमो का पालन कर रहे है उनको दिन में व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान की जाये।श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि वर्तमान में केवल रात्रि में ही कर्फयू लगाया जाना चाहिये। व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के संरक्षक मोहन लाल शर्मा, अध्यक्ष मानमल गोयल, उपाध्यक्ष सरदार दिलीप सिंह, भगवान रूपानी, गोविन्द लालवानी, राधाकिशन दौलतानी, पुखराज जंगम, लक्ष्मण दौलतानी, रामभरोसे लाल चाचा, मंगल सिंह, राजेन्द्र सिंह चीनी, किशन सिंह राव, किशन सिंह, भगवानदास भागचन्दानी, टीकमदास भागचन्दानी सहित अन्य द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रधु शर्मा से व्यापारियों को दिन में व्यापार करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ