अजमेर (AJMER MUSKAN) । कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए नियुक्त इंसीडेंट कमाण्डर्स ने अजमेर शहर में कार्यवाही कर 75 व्यक्तियों के चालान काटे तथा 4 दुकाने सीज की गई।
जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना गाइडलाईन का उल्लंघन करने वाले 38 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 4700 रूपये के चालान बनाए गए। इनमें एक व्यक्ति के द्वारा मास्क नहीं लगाने पर एक हजार रूपये का जुर्माना कारित हुआ। सहायक निदेशक लोक सेवाएं देविका तोमर के दल ने 7 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 2600 रूपये वसूले। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर पवन माइक्रो फाईनेनस, आर.के. प्रोविजन एण्ड जनरल स्टोर सहित 4 दुकाने सीज की गई। नगरीय निकाय विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुपमा टेलर के दल ने कोरोना गाइडलाईन के उल्लंघन पाए जाने पर 13 व्यक्तियों से 1300 रूपये, नगर निगम की उपायुक्त श्रीमती तारामती वैष्णव ने 17 व्यक्तियों से 1700 रूपये चालान के रूप में वसूल किए।
0 टिप्पणियाँ