राज्य में सर्वाधिक टीकाकरण के साथ रहा प्रथम
जिला कलेक्टर ने देखी क्षेत्र में व्यवस्थाएं
फाइल फोटो
अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना टीकाकरण अभियान में बुधवार को 45 हजार से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। बुधवार को अजमेर जिले में सर्वाधिक टीकाकरण करके राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने क्षेत्र में टीकाकरण केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए आवंटित वैक्सीन 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयुवर्ग को लगाने का आदेश प्रदान किया गया। इस आदेश के जारी होते ही योजनाबद्ध तरीके से सम्पूर्ण आवश्यक तैयारियां अंजाम दी गई। बुधवार को जिले में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के 45181 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए व्यक्तियों ने ऑनलाईन स्लॉट बुक कराए थे। रात्रि 9 बजे तक कई स्थानों पर टीकाकरण जारी रहा। राज्य स्तरीय कोविन डेशबोर्ड के अनुसार अजमेर जिले में रिकार्ड सर्वाधिक टीकाकरण किया गया। राज्य में अजमेर जिला प्रथम स्थान पर रहा। नागौर जिले में 39307 टीकाकरण होने पर दूसरे स्थान पर तथा भीलवाड़ा में 33204 टीकाकरण होने पर तीसरे स्थान पर रहें।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 300 तथा शहरी क्षेत्रों में 800 से 1100 के स्लॉट प्रति टीकाकरण केन्द्र ऑनलाइन उपलब्ध करवाए गए थे। जिले के निवासियों ने इन केन्द्रों के लिए ऑनलाईन स्लॉट बुक कराए। ये व्यक्ति निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों पर उपस्थित रहे। अधिकतर व्यक्तियों ने टीका लगवाया। किसी कारणवश टीकाकरण केन्द्रों पर उपस्थित नहीं रहने वाले व्यक्तियों के लिए आवंटित वैक्सीन को अनुपयोगी होने से बचाने के लिए मौके पर उपस्थित व्यक्तियों का ऑन द स्पॉट पंजीकरण करके टीके लगाए गए।
उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने क्षेत्र में टीकाकरण केन्द्रों का अवलोकन किया। उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों पर टीके की उपलब्धता तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इन केन्द्रों पर कोरोना गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के संंबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने राज्य में सर्वाधिक टीकाकरण कर प्रथम स्थान पर आने पर चिकित्सा विभाग तथा टीकाकरण में संलग्न समस्त विभागों और कार्मिकों को बधाई दी। आरसीएचओ डॉ. शिंदे स्वाति ने क्षेत्र में कोरोना गाईडलाईन की पालना के लिए समझाइश की।
0 टिप्पणियाँ