अजमेर (AJMER MUSKAAN)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कोरपोरेशन की ओर से जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को पौधों का निशुल्क वितरण किया गया।
पंप के पार्टनर राजेश अंबानी ने बताया कि इस मौके पर तुलसी, अशोक और नीम गिलोय के करीब 111 पौधे वितरित किए गए। पंप पर आने वाले ग्राहकों को व्यक्तिगत व पम्फलेट के जरिए पर्यावरण स्वच्छता बनाए रखते हुए प्राकृतिक जीवन शैली अपनाने का प्रयास करने की अपील की गई।
इस मौके पर कंपनी के अजमेर सेल्स एरिया मैनेजर नमोनारायण मीणा ने समस्त पंप स्टाफ को बधाई संदेश भेजकर कहा कि मनुष्य और सभी जीवों को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी तथा स्वच्छ भोजन की आवश्यकता होती है। यह प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण का क्षरण, वायु और जल प्रदूषण आज की सबसे बड़ी समस्या है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सभी को प्राकृतिक जीवनशैली अपनानी चाहिए। हमें ऐसे पौधे रोपने चाहिए जो पर्यावरण और जलवायु के अनुकूल हों। कोरोना संकट ने हमें प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण स्वच्छता के महत्व का एहसास दिलाया है।
0 टिप्पणियाँ