अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधी संगीत समिति अजमेर द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता चित्र बनाओ रंग भरो के विजेताओं को झूलेलाल भवन चांद बावड़ी में पुरस्कृत किया गया।
महासचिव घनश्याम ठारवानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 173 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई थी जिनमें से दो वर्गों में प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, संगठन सचिव तरूण लालवानी द्वारा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार भूमिका दरयानी, द्वितीय पुरस्कार पायल हीरानंदानी व तृतीय पुरस्कार रीया सेवानी को प्रदान किया एवं कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर मेघा लालचंदानी द्वितीय कोमल व तृतीय मनीषा तलरानी को प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चलानी ने संस्था के द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों की जानकारी दी। अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन घनश्याम ठारवानी द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ