Ticker

6/recent/ticker-posts

महाराणा प्रताप जैसे योद्धाओं के कारण हम सब भारतीय है गौरवान्वित : विधानी

राजकीय महाविद्यालय में उनकी जयंती पर केक काटकर किया नमन  



अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
महाराणा प्रताप जैसे योद्धाओं के कारण ही हम सब भारतीय गौरवान्वित है और हमारे देश का नाम देश विदेश में ऐसे महान योद्धाओं के कारण विख्यात है। यह विचार अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक किशोर विधानी ने रविवार को महाराण प्रताप के स्मारक राजकीय महाविद्यालय में व्यक्त किये। अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में केक काटकर महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर उनको नमन किया गया। अजयमेरू सेवा समिति, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति, जन सेवा समिति अजमेर एवं प्रथम प्रकाश संस्था के पदाधिकारियों द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर उनके स्मारक पर प्रतिमा पर कार्यक्रम संयोजक अध्यक्ष किशोर विधानी और सह सयोंजक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में माल्र्यापण कर उनको को नमन किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में श्रेष्ठ सेवाऐ प्रदान करने के उपलक्ष में अध्यक्ष किशोर विधनी को साहित्य भेंट कर, शाॅल पहनाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया।

प्रथम प्रकाश संसथा के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा और अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के महासचिव नितिन सिंहके नेतृत्व में नारे लगाकर जब तक सूरज चांन्द रहेगा महाराणा प्रताप का नाम रहेगा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम, देश के शहीद अमर रहे,देश के महापुरूष अमर रहे आदि लगाकर महाराण प्रताप को नमन किया। अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, उपाध्यक्ष अशोक बुन्देल, सचिव तरूण वर्मा, महासचिव रमेश लालवानी, विनोद बागोरिया, देवेन्द्र कुमार देवा, लोकेश मिश्रा तथा अन्य ने महाराणा प्रताप की जयंती अवसर पर सबको शुभकामनाएं प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ