Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी समाज की ओर से 200 परिवारों को सब्जियां वितरित


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धी समाज की ओर से बुधवार को जरूरतमंद परिवार के लोगों को सब्जियों के किट बनाकर वितरित किए गए।

समाजसेवी राम तोलानी ने बताया कि नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ के निर्देशानुसार 200 परिवारों को 10 प्रकार की सब्जियों का वितरण किया गया।

इस कार्य में पार्षद नरेन्द्र फीतानी, राजू होतचंदानी, मुरली भागवानी, अशोक पारवानी, चतुरदास, विजय नारवानी, भरत आवतानी, प्रकाश बुलचंदानी, मोहित केशवानी, किशोर चंगुलानी ईश्वर देवनानी, पंकज नारवानी, प्रदीप गोयल आदि ने सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ