अजमेर (AJMER MUSKAN)। संत नामदेव ट्रस्ट व पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत जोधपुर की ओर से शहर के विभिन्न स्वर्ग आश्रमों में रखी अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार में 27 जून को सिन्धी समाज के सेवादार विसर्जन करेंगे।
महेश खेतानी व भरत आवतानी ने बताया कि भामाशाह पीताम्बर होतचंदानी व हेमंत, किशोर कलवानी के सहयोग से होने वाले इस पुनीत सेवा में स्वर्गीय राधिका हासानन्द होतचंदानी व स्वर्गीय भगवान कलवानी की स्मृति में अस्थियां विसर्जित कर श्रद्धांजलि देंगे।
पोस्टर विमोचित
सिन्धु सेवा केंद्र में पूर्ण सूचनार्थ पोस्टर विमोचित किया गया राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी, प्रभू ठारवानी, अशोक पारवानी, पार्षद पायल जांनयानी, सुनील संभवानी नरेंद्र फीतानी, चतुरमल, किशोर, योगेश चंगुलानी पूनम मोतियानी कोमल सतवानी, राजू संभवानी, दयाल रामनानी, भरत पहलवानी, सुशील चलानी, जय कृपलानी आदि मौजूद थे। इस दौरान समाजसेवी नथुमल रोघा (तोलानी) की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई व सेवा शिविर लगाया गया।
0 टिप्पणियाँ