Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात दिवंगत आत्माओं की अस्थियां गंगा में प्रवाहित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना के कारण लंबे अर्से से शहर के विभिन्न स्वर्ग आश्रमों में रखी अज्ञात लोगों की अस्थियां 27 जून को गंगाजी में प्रवाहित की गई।

संत नामदेव ट्रस्ट व पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत जोधपुर द्वारा व भामाशाह पीताम्बर होतचंदानी, हेमंत, किशोर कलवानी के सहयोग से हुए इस पुनीत सेवा में स्वर्गीय राधिका हासानन्द होतचंदानी व स्वर्गीय भगवान कलवानी की स्मृति में अस्थियां प्रवाहित की गई।

समाज के महेश खेतानी व भरत आवतानी ने बताया कि चतुरमल, सुशील चेलानी, राजू सम्भवानी, पार्षद नरेंद फीतानी, जय कृपलानी, भरत पहलवानी, हेमु जांनयनी ने पंडित सतीश शर्मा व सहयोगियों द्वारा विधि विधान से अस्थियोँ का विसर्जन की किया गया।

ट्रस्ट व पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी राम  सहित कई समाजसेवियों ने 8वीं बार इस सेवाकार्य के लिए होतचंदानी, कलवानी परिवार का आभार जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ