अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में सोमवार को यातायात प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें जिले की यातायात व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि जिले में नीजी बसों का टहराव निर्धारित बस स्टेण्ड पर ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बस संचालकों को निर्धारित स्थान पर ही बस लगाने के लिए पाबंद किया जाए। अन्य स्थानों पर बसें लगाने वाले संचालकों के विरूद्ध चालान बनाने के साथ-साथ कठोर कार्यवाही को अंजाम दिया जाए। यह बात उन्होंने यातायात प्रबंधन समिति की जिला स्तरीय बैठक में कही। निजी वाहनों के अन्य स्थानों पर खड़ा होने से यातायात अवरूद्ध होने के साथ-साथ सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा संचालन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र के संबंध में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, यातायात पुलिस एवं जिला परिवहन अधिकारी कार्यालयों के संयुक्त दल द्वारा सर्वे किया जाएगा। साईकिल रिक्शा स्टेण्ड को ई-रिक्शा स्टेण्ड बनाने के लिए नगर निगम द्वारा स्थानों का चिन्हीकरण किया जाएगा। इसी प्रकार नगर निगम द्वारा अजमेर शहर के प्रमुख चौराहों की रि-मॉडलिंग करके विकसित करने के लिए सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जेएलएन चिकित्सालय के बाहर अवैध रूप से खड़े वाहनों को लगातार हटाया जाए। आवश्यकता होने पर उन्हें सीज भी किया जाए। अजमेर शहर में विभिन्न स्थानों पर अनुमति के बिना लगे डेयरी बूथों तथा बंद पड़े डेयरी बूथों को हटाने के लिए नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान चलाया जाए। यातायात के प्रवाह में बाधक बूथों को ही हटाने की कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि दरगाह क्षेत्र में निजी पार्किगों के दस्तावेजों की जांच नगर निगम द्वारा की जाएगी। जांच के उपरांत पार्किंग अवैध पाए जाने पर उसे तुरन्त प्रभाव से सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। लोंगिया स्थित पार्किंग को उपयोगी बनाया जाए। पर्यटकों के वाहनों को आसानी से वहां तक पहुंचाने के लिए साइन बोर्ड तथा रेट लिस्ट विभिन्न स्थानों पर चस्पा किए जाए। देहली गेट लोंगिया स्थित ऑटो रिक्शा स्टैण्ड नंबर 13 को निरस्त करने के संबंध में प्रस्तावक की जानकारी उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि पुष्कर में यातायात दबाव को व्यवस्थित करने के लिए दो स्थानों पर ट्राफिक लाईट लगाई जाएगी। इन स्थानों का चिन्हीकरण नगरपालिका द्वारा किया जाएगा। किशनगढ़ में रेल्वे स्टेशन, कृष्णापुरी एवं सांवतसर में बनाए गए अण्डरपास में बारिश के दिनों में पानी भरने की समस्या के निवारण की कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जे.सी. शर्मा, नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश टेहिलियानी, राजीव शर्मा, मुकुल शर्मा, रविन्द्र जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी देवीसिंह कच्छावा सहित अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ