Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारी अत्यंत ही नम्रता और प्यार पूर्वक करते है आचरण : स्वामी प्रवासानंद सरस्वती


श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के द्वारा प्राचीन मन्दिर गंज में मोहन लाल के नेतृत्व में आराधना     

अजमेर (AJMER MUSKAN)। व्यापारी अत्यनत ही सरल सरल स्वभाव के नमर्ता पूर्ण आचरण और प्यार से व्यापार करते है। व्यापारी का धर्म व्यापार करना होता है और व्यापारी की पहचान उसकी जाति से नही होती है। उपरोक्त विचार आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानन्द के सिद्धांतों को साईकिल पर लगभग 50 साल तक कश्मीर से कन्याकुमारी टंकारा आदि मुख्य स्थलो पर प्रचार करने वाले 95 साल के स्वामी प्रवासानन्द सरस्वती ने गुरूवार को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा आयोजित कबीर जयंती के अवसर पर प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में व्यक्त किये।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आज के समय में व्यापारी के हालात बहुत ही शोचनीय है। सरकार को चाहिये कि व्यापारियो के हितो का ध्यान रखे। मन्दिर के अध्यक्ष और महासंघ के उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने कहा कि सरकार को चाहिये कि शीध्र ही धर्म स्थलो को खोलने और बाजारों व दुकानो को खोलने का समय कम से कम रात्रि नौ बजे तक के आदेश जारी करे साथ वीकेंड कर्फ्यू समाप्त करते और समस्त धर्म स्थलो को जल्दी से नही खोले जाने और शादी विवाह के सावो में सम्बंधित व्यापारियो को सावे में व्यवसाय का अवसर प्रदान किये जाये। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि सरकार के राजस्व का सबसे बडा भाग टैक्स विभिन्न प्रकार के टैक्स जीएसटी, आयकर,भूमि कर, विद्युत कर, रोड टैक्स, कम्पनी टैक्स, खाद्य टैक्स आदि के रूप में व्यापारी ही अदा करते है।

आर्य समाज के प्रचारक संत प्रवासानन्द सरस्वती का महासंघ के पदाधिकारियों ताराचन्द लालवानी, सुरेश तम्बोली, गोविन्द लालवानी, भागचन्द दौलतानी, रमेश लालवानी, मोहन लाल शर्मा द्वारा शाॅल पहनाकर, माल्यार्पण कर और साहित्य प्रदान कर अभिनन्दन भी किया गया। पूजा अर्चना करके कबीर साहिब को नमन पण्डित दामोदर दाधीच ने करवाया। महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, धनश्याम पंचोली, किशोर टेकवानी, देवकिशन आडवानी, भीष्म टेकचन्दानी, जोधाराम टेकचन्दानी, अशोक मुदगल, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, विजय निचानी, देवेन्द्र जादम, राजेश गोयल, नीरज नन्दा, अशोक दुल्हानी मामा, अश्वनी शास्त्री, कमल अभिचन्दानी, लक्ष्मण टेकवानी, रणवीर सैनी सहित अन्य ने व्यापारियो के हितो पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जिला प्रशासन के जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित से शीध्र निर्णय लेकर समसत धर्म स्थलों को खोलने, वीकेंड कर्फ्यू समाप्त करने, समस्त रेलो का पूर्वानुसार संचालन करवाने और बाजारो को बन्द करने का समय रात्रि नौ बजे पश्चात करवने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ