अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सोमवार को ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि तम्बाकू, धूम्रपान सेवन से शरीर को होने वाले नुकसान से अवगत कराने एवम इन चीजों से बचने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रांतीय स्तर पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया । बच्चो ने तम्बाकू के सेवन हमारे लिए कितना जानलेवा हो सकता है , इस बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए चित्रकला, नारा लिख कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि काफी संख्या में बच्चो ने चित्रकला, निबंध एवम स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया । चयनकर्ताओं के सम्मुख श्रेष्ठ प्रविष्टियों को को चयन करने में परेशानी आई, क्योकि सभी ने मेहनत से अच्छा प्रयास किया ।
ये रहे विजेता :-
चित्रकला - निहारिका त्रिपाठी, अंतिमिका राजपुरोहित, खुशी चौहान, स्लोगन - अक्षिता वर्मा, कोमल नोगिया, एकता जैन, निबंध - वर्षा चौरसिया, महक रायसिंघानी, एकता श्रीमाली
0 टिप्पणियाँ