श्री शिवचरणदास खण्डेलवाल ट्रस्ट व सिन्धी पंचायत द्वारा मायाणी के सामने काढ़ा वितरित
अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना काल में आम नागरिकों में विशेष रूप् से वरिष्ठ नागरिकों की रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति बढ़ाने के लिए किये जाने वाले कार्य अत्यंत सराहनीय है। उपरोक्त विचार मंगलवार को मायाणी चिकित्सालय के सामने स्थित पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संगठन सचिव किशोर मंगलानी के कार्यालय के बाहर वरिष्ठ नागरिकों के लिए काढ़ा वितरण कार्यक्रम में किशोर मंगलानी ने व्यक्त किये।
श्री शिवचरणदास खण्डेलवाल मेमोरियल चेरीटेबुल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह 10.30 बजे राजेन्द्र स्कूल के पास कच्ची बस्ती और मायाणी चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले वरिष्ठ नगारिको में काढ़े के वितरण के अवसर पर व्यक्त किये। कार्यक्रम के संयोजक श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मंगलवार को आम नागरिको की इम्युनिटी पावर बढ़ाने हेतु विभाग से ऐप्रूवड आयुष क्वाथ रोग प्रतिरोधक क्षमता सुधारने बढ़ाने वाले काढ़े का निःशुल्क वितरण किया गया जिसका 452 लोंगो ने लाभ लिया। काढ़ा वितरण पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संगठन सचिव किशोर मंगलानी, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक और श्री शिवचरणदास खण्डेलवाल ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, नितिन सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा काढ़े का वितरण महासंघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में किया गया।
0 टिप्पणियाँ