जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सिंधुपति महाराजा दाहिर सेन का बलिदान दिवस बुधवार को शक्ति नगर सिन्धी पंचायत भवन में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
शक्तिनगर सिन्धी पंचायत व सिन्धी नवयुवक मंडल व भारतीय सिन्धु सभा की ओर से महाराजा दाहिरसेन की मूर्ति पर पुष्पांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष लखमीचन्द किशनानी, कोषाध्यक्ष तीर्थ डोड़वानी, लीनालूला, हीरादेवी, जेठानन्द लालवानी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ