Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी युवा संघ ने मनाया सिंधुपति दाहरसेन का बलिदान दिवस



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधुपति महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर बुधवार काे सिन्धी युवा संघ, अजमेर(SYSA) के नौजवान सदस्यों द्वारा हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित स्मारक पर हिंगलाज माता का पूजन किया गया अाैर महाराजा दाहरसेन को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। 

युवा संघ के सदस्यों ने कहा कि महाराजा दाहरसेन ने युद्ध भूमि में राष्ट्र रक्षा के लिए स्वयं सहित परिवार का बलिदान दिया, जिसे इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकता है। महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस से प्रेरणा लेकर हमें संस्कृति की रक्षा के लिए प्रण लेना चाहिए। ऐसे वीर महापुरुषों को याद करते हुए हमें उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र की सेवा करनी है। महारानी लाडी बाई का जोहर व सूर्यकुमारी व परमाल का बलिदान इतिहास में सदैव याद किया जाएगा। युवाओं ने अपने गिटार के साथ देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। सिंन्धी युवा संघ के सदस्यों ने हिंगलाज माता के चरणों में प्रार्थना कर देश-दुनिया काे कोराना वायरस के कष्ट से मुक्ति मिले, सभी स्वस्थ व प्रसन्न होने की प्रार्थना की। हेमू कालाणी की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। अंत मे भारत देश और धर्म की रक्षा की प्रतिज्ञा ली गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ