अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के *प्रशस्ति* उदयपुर के अय्यान रिसोर्ट में प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए प्रांतीय पुरस्कार समारोह में लायंस क्लब अजमेर शौर्य को 12 अवार्ड प्राप्त हुए है । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल को बेस्ट अध्यक्ष एवम सचिव लायन ममता विश्नोई को बेस्ट सचिव के लिए गवर्नर एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया । केबिनेट मेंबर लायन अंशु बंसल एवम लायन राजकुमारी पांडे को मोमेंटो देकर प्रांतीय प्रशस्ति पुरस्कार से सम्मानित किया । क्लब को स्लम एरिया में कार्य करने, बालिका शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए अवार्ड प्रदान किया गया ।
0 टिप्पणियाँ