Ticker

6/recent/ticker-posts

सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना

महिलाओं के लिए रोजगार कार्यक्रम                              


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर की पहल पर मानसरोवर कॉलोनी वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में महिलाओं व बालिकाओं के लिए महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी । यह जानकारी देते हुए लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अशोक गोयल ने बताया कि कोरोना काल में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जा रही है जिसमें महिलाएं वह बालिकाएं  को 2 महीने का सिलाई का कोर्स कुशल महिला प्रशिक्षक द्वारा सिखा कर प्रशक्षित किया जायेगा । 

महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाए आत्मनिर्भर बन कर आगे अपना रोजगार का जरिया बना सके । एवम परिवार का पालन करते हुए भविष्य के लिए धन संग्रह कर सके । क्लब सचिव लायन टीकम चंद जैन ने बताया कि केंद्र की शुरुआत 15 जुलाई से होगी आवेदन पत्र लायंस भवन में उपलब्ध है जो 10 जुलाई तक भरकर जमा कराने हैं । कोषाध्यक्ष लायन डॉ विष्णु चौधरी ने बताया कि महिला  सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन 11 जुलाई को प्रांत के पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लॉयन अरविंद चतुर व मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन अविनाश शर्मा करेंगे । कार्यक्रम संयोजक लायन एम के रॉय ने बताया कि 11 जुलाई को ही लायंस क्लब अजमेर का पद स्थापना समारोह लायंस भवन में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया जाएगा। जिसमे वर्ष 2021-22 की  नई कार्यकरिणी को अतिथियों द्वारा शपथ दिला कर पदस्थापित कराया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ