Ticker

6/recent/ticker-posts

संजय शर्मा लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर चैरिटेबल ट्रस्ट की मीटिंग ट्रस्ट के अध्यक्ष लायन पुरषोतम आसवानी की अध्यक्षता में मंगलवार को वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में संपन्न हुई । जिसमे ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के नियुक्ति के लिए लायन जे के जैन को नॉमिनेशन कमेटी चैयरमैन मनाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि ट्रस्ट के वर्ष 2021 -22 के लिए  क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन संजय शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया । शर्मा एक जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे । इससे पूर्व कार्यकारिणी का गठन किया गया।  

निम्न सदस्य चुने :-

निवर्तमान अध्यक्ष लायन पुरषोतम आसवानी, लायन दिनेश गुप्ता, लायन अजीत बोगावत, लायन अशोक जैन, लायन आर पी शर्मा,  लायन जी डी वृंदानी, लायन रमेश तापड़िया, लायन एम के रॉय, लायन सुशील खंडेलवाल, लायन अभिषेक अजमेरा, लायन अशोक बंसल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ