Ticker

6/recent/ticker-posts

सद्गुरु साई टेऊँराम चालीहा आरंभ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयनगर स्थित मीना मेंशन परिसर में सद्गुरु साईं टेऊँराम महाराज का चालीहा महोत्सव शनिवार से हरीश गजवानी, मनोज झमनानी व काजल जेठवानी द्वारा आरती कर आरंभ किया गया।

नानक गजवानी ने बताया कि सिन्धी समाज व सनातन धर्म में चालिया का बहुत महत्व है। चालीहा वृत्त के अनुष्ठान से ही संसार को सदगुरु टेऊँराम महाराज मिले थे। संतो महापुरुषों का इस धरा धाम पर अवतरण भी अनुपम-विलक्षण-दिव्यतम होता है,  उनके आने का उद्देश्य मानव के मन को उस अविनाशी प्रभु परमात्मा की ओर मुड़ता है जिसके लिए जीव का इस अमोलक मानव देह में आना हुआ माहापुरुषों के मंगल प्रकाट्य के इतिहास इस बात के प्रमाण है। सर्वप्रथम माता कृष्णा देवी नेगी 40 दिन फलाहार खाकर भगवान नाम सुमरण कर चालीह व्रत पूर्ण किया था, चालीसवें दिन में दिन स्वप्न में भगवान शिव ने आकर दर्शन दिए और बोले हम शीघ्र ही आपके घर अवतार लेंगे लेकर आ रहे हैं ऐसा वरदान पाकर माता कृष्णा देवी ने श्रद्धा भक्ति भाव से 41वें दिन उपवास पुरा किया। माता को तपस्या का फल मिला और हम सबके कल्याण कारक मंगल मूर्ति सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज ने इस धरा धाम पर अवतरण लिया। चालीहा का महात्मा बहुत पुराना है भगवान श्री झूलेलाल चालिया महोत्सव सर्व मनोरथ सिद्ध करने हेतु भक्तों द्वारा मनाया जाता है साथ ही अनेक देवी-देवताओं के चालीसा भी प्रसिद्ध है। स्वामी टेऊँराम चालीसा महोउत्सव के अंतर्गत इसका नित्य नियम से पाठ करने मनइच्छित फल प्राप्ति होती है।

हरीश भाई ने सभी प्रेम प्रकाशियों से आग्रह किया 5 जून से 15 जुलाई तक नियमित घर में साई की आरती करे, साई चालीस पड़े, जोत जगाये व सतनाम साक्षी की 108 माला का जप करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ