श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मांग
अजमेर (AJMER MUSKAN) । श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने महासंघ की सोमवार को गंज स्थित होटल रीगल में आयोजित बैठक में कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी का और पुष्कर राज का व्यवसाय पर्यटकों और जायरीनों पर ही आधारित है। इसलिए समस्त धर्म स्थानों को शीध्र से शीध्र खोले जाने के आदेश प्रदान किये जाने चाहिये। महासंघ के उपायक्ष जोधाराम टेकचन्दानी ने कहा कि पर्यटको और जायरीनो के अभाव में दुकानो को खोलने का कोई महत्व नही रह जाता है। इसलिए जब तक समस्त धर्म स्थलो मन्दिर मस्जिद गुरूद्वारा को खोलने की इजाजत नही दी जाती तब तक व्यापार नही हो सकता। जोधाराम ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यो से लाॅकडाउन हटाये जाने की जानकारी भी दी। राजेन्द्र सिंह निर्वाण उपाध्यक्ष ने व्यापारियो के बिजली पानी के बिल माफ करने की बात कहते हए दुकानो का समय बढ़ाने की बात कही।
महासचिव रमेश लालवानी ने समस्त रेलो का संचालन शीध्र से शीध्र किया जाना चाहिये और बताया कि विश्व विख्यात ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी अजमेर एवं जगत पिता ब्रम्हा जी की नगरी पुष्कर राज के व्यापारियों का व्यवसाय पर्यटको और जायरीनो पर आधारित होने के कारण पिछले डेढ साल से अधिक समय से रेलो का पूर्णतः संचालन नही होने से व्यापारियो का व्यवसाय ठीक प्रकार से नही चल रहा है। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल और दिनेश यादव ने दुकानो का समय रात्रि नौ बजे तक करने की बात कही। उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने लोगो को चिरंजीवी योजना का लाभ नही मिलने की बात कही।
सुरेश तम्बोली, पुखराज जंगम ने राजस्थान सरकार से किरोयदारो के किराये माफ करने की बात कही। महासंघ के समस्त प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में निण्रय लिया गया कि सरकार द्वारा श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की मांगो को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जिला प्रशासन द्वारा नही मानने पर जिलाधीश कार्यालय पर धरना दिया जायेगा और व्यापारियों द्वारा अन्य राज्यो की समान रोड पर आकर जबरदस्ती दुकानो को खोले रखा जायेगा जिसकी सूचना जिला प्रशासन को पृथक से दी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ