अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2021 की परीक्षाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार विद्यालयों में गठित अंक निर्धारण समितियों को कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों के अंकभार निर्धारण के लिए विस्तृत निर्देश मंगलवार को जारी किये है। बोर्ड ने राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि वे अधीनस्थ विद्यालय प्रधानों को बोर्ड द्वार सुझाई अंक योजनानुसार प्राप्तांक शीघ्र बोर्ड पोर्टल पर अपलोड करने हेतु निर्देशित करे।
बोर्ड के सचिव-अरविन्द कुमार सेंगवा के अनुसार सभी विद्यालयों को दिये गये निर्देशानुसार अंकभार की गणना कर अंकों की प्रविष्टियों आॅनलाईन करनी है। कक्षा 12 के प्राप्तांक के लिए 7 जुलाई और कक्षा 10 के प्राप्तांक के 12 जुलाई तक आॅनलाईन अपलोड करने है। कक्षा-12 के प्रायोगिक परीक्षा वाले विषयों के अंकों के अंकभार की गणना कक्षा-12 के अन्य विषयों के समान ही की जायेगी। इन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की समाविष्टि करते समय परीक्षा परिणाम बनाने के स्तर पर इनका आनुपातिक अंकभार कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बोर्ड को अब तक अधिकांश विद्यालयों से विद्यार्थियों के विषयवार सत्रांक प्राप्त हो चुके है, जिन विद्यालयों ने अब तक सत्रांक अपलोड नहीं किये हैं ऐसे सभी विद्यालयों को आवष्यक रूप से 01 जुलाई तक बोर्ड पोर्टल पर सत्रांक अपलोड करने होंगे। जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा हो चुकी है, उनके प्राप्तांक विद्यालयों से बोर्ड को प्राप्त हो चुके है। शेष रही प्रायोगिक परीक्षाएं शीघ्र आयोजित होगी तथा पूर्व की भांति प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक परीक्षकों द्वारा आॅनलाईन बोर्ड पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।
सेंगवा ने बताया कि विद्यालयों की अंक निर्धारण समितियों को प्रस्तावित अंकभार बोर्ड के उसी पोर्टल पर अपलोड करने होंगे जिस पोर्टल पर सत्रांक अपलोड किये थे। विद्यालयों के सुविधार्थ अंकभार से संबंधित सभी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ