Ticker

6/recent/ticker-posts

RAILWAY NEWS :- अब यात्री आरक्षण कार्यालय फिर से दूसरी पारी मे भी खुलेंगे


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रेल यात्रियों की संख्या में आई कमी एवं राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन व कर्फ्यू के कारण अजमेर मंडल  के 11 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों के समय में कमी कर  15 मई से एक ही पारी में संचालित किए जा रहे थे, इनकी कार्यावधि में कमी करते हुए दूसरी पारी का संचालन अस्थाई रूप से बंद किया गया था । रेल प्रशासन द्वारा अब इन 11 यात्री आरक्षण केंद्रों की दूसरी शिफ्ट को 16 जून से  पुनः प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया है। ये  11 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालय है- ब्यावर, मारवाड़ जं., फालना, रानी, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, राणाप्रताप नगर, मावली, नसीराबाद, सोजत रोड, विजयनगर है। अब ये यात्री आरक्षण  कार्यालय दूसरी  पारी में भी 14  बजे से  20.00 बजे तक संचालित किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ