अजमेर (AJMER MUSKAN)। इस पुस्तक में प्राचीन व मध्यकालीन अजमेर, ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का अजमेर आगमन व उनकी जीवनी और वंशज, पृथ्वीराज चौहान और शहाबुद्दीन, क़ुतबुद्दीन, मेवाड़ का राणा कुम्भा, मालवा के राजा ( ख़िलजी वंश), अजमेर पर ख़्वाजा साहब रहमतुल्लाह अलैह के वंशजों की हुकूमत, बादशाह अकबर, जहांगीर, शाहजहां, औरंगज़ेब (व मुग़ल वंश के अन्य शासक), मालदेव राठौड़, मराठा, ब्रिटिश सरकार की हुकूमत, भारत की आज़ादी के बाद का अजमेर, दरगाह ख़्वाजा साहब का संक्षिप्त इतिहास, सज्जादानशीन (दरगाह दीवान), मुतवल्ली, अजमेर की ऐतिहासिक इमारतें व मज़ारात, सूफ़ीवाद ( सूफ़िज़्म), ख़्वाजा हुसैन अजमेरी (शैख़ हुसैन अजमेरी) व उनका दीन ए इलाही के ख़िलाफ़ जिहाद, रौशनी, मुजावर (ख़ुद्दाम) दरगाह आदि का इतिहास, ऐतिहासिक दस्तावेज़ों, अकबर नामा, मुन्तख़ब-उत-तवारीख़ आदि ऐतिहासिक पुस्तकों, ऐतिहासिक शोध कार्यों, बादशाहों के फ़रामीन, ज्युडिशियल कमिश्नर अजमेर मेरवाड़ा व प्रीवी काउन्सिल और सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इण्डिया के जज्मेंट्स आदि के आधार पर हक़ीक़त व बिख़रे हुए इतिहास को एक जगह एकत्रित किया गया है।
“अजमेर का अनकहा इतिहास” किताब की हार्ड कॉपी ऑनलाइन अमेज़न https://www.amazon.in/ और https://www.flipkart.com/ पर उपलब्ध, जिनके लिंक क्रमश हैं :- https://www.amazon.in/dp/1639573283/ref=cm_sw_r_wa_apa_glt_fabc_5JAFSDG9GCKP1G6KA2AD तथा https://dl.flipkart.com/dl/ajmer-ka-ankaha-itihas/p/itmda003f534507c?pid=9781639573288&cmpid=product.share.pp हैं ।
लेखक :-
पीरज़ादा सैयद फ़िरोज़ुल हसन चिश्ती
एडवोकेट राजस्थान हाई कोर्ट
162/3 कुम्हार मोहल्ला धानमंडी, दरगाह बाज़ार अजमेर-305001
ईमेल:- firozulhasan@gmail.com
अजमेर,
0 टिप्पणियाँ