प्रभारी मंत्री ने की कोरोना की रोकथाम, भावी रणनीति और सड़क, बिजली एवं पानी के कार्यों की समीक्षा
अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिले के प्रभारी तथा कृषि व पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग आगामी दिनों में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर जुट जाएं। दूसरी लहर में हमने अथक काम किया है। इस बार बच्चाें पर खतरा बताया जा रहा है। शिशु रोग विभाग को मजबूत करने में पूरी ताकत लगाएं। इसी तरह सड़क, बिजली, पानी आदि हमारी प्राथमिकताएं है। आमजन को राहत देने में पूर्ण मनोयोग से जुटें।
प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को जिले में अधिकारियों के साथ कोरोना मैनेजमेंट तथा विकास कार्यो के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में किशनगढ़ विधायक श्री सुरेश टांक, मसूदा विधायक राकेश पारीक, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र सिंह राठौड़, विजय जैन ने अपने सुझाव दिए एवं जिले की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए गए है। विशेषज्ञों की राय के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है। यह बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर सकती है। इससे बचाव के लिए पूर्व तैयारी की जानी आवश्यक है। इसके लिए शिशु रोग वार्ड में ऑक्सीजन युक्त, सामान्य तथा आईसीयू बैड का चिन्हीकरण कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए गांवों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाना आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक चिकित्सालयों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आवश्यक संसाधन प्रदान कर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इससे ग्रामीण मरीजों को उनके निकटवर्ती चिकित्सालय में उपचार सुलभ हो पाएगा। केवल गम्भीर मरीजों को ही उच्च चिकित्सा संस्थान में रेफर करने से बड़े चिकित्सालयों पर मरीजों का दबाव कम होगा। बड़े अस्पताल अपनी पूरी ऊर्जा के साथ गम्भीर मरीजों को बचाने में योगदान प्रदान कर सकेंगे।
उन्होंने क्षेत्र की पानी, बिजली तथा सड़क की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। सरकार आमजन से जुड़े इस मुद्दों के निराकरण के लिए गम्भीर है। इनके स्थाई समाधान के लिए जिला कलक्टर के माध्यम से एक बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी आपसी विचार-विमर्श कर समाधान करेंगे। जिले के समस्त शहरी नालों में सफाई का कार्य आगामी दो सप्ताह में पूर्ण किया जाए।
उन्होंने कहा कि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से खरीदे गए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की गुणवता तथा मूल्य के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों के चर्चा की गई। अधिकारियों को आम आदमी के जीवन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए प्रत्येक जनप्रतिनिधि को प्राथमिकता देनी चाहिए। कोरोना राज्य में आमजन के लिए सरकार ने प्रत्येक स्तर पर कार्य किए हैं।
बैठक में जिला कलेक्टर ने आनासागर झील क्षेत्र को पाटकर अतिक्रमण करने के सबंधं में कहा कि इस प्रकार के अतिक्रमियों पर नगर निगम के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी। आनासागर झील की पुरानी गूगल इमेज तथा वर्तमान मौके के आधार पर अतिक्रमण चिन्हित किया जाएगा। इस प्रकार के अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमी क्षेत्र खाली करवाया जाएगा। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की निचली बस्तियों में बारिश के मौसम में जल भराव होने की आशंका जताई। स्मार्ट सिटी परियोजना के माध्यम से बनाए जा रहे एस्केप चैनल का ढलान सही करने को कहा। यह कार्य सिंचाई विभाग के द्वारा करवाया जाएगा। सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं द्वारा एस्केप चैनल के लेवल की जांच की जाएगी। इसके आधार पर एस्केप चैनल का लेवल सही कर निचली बस्तीयों में जल भराव को रोकने के लिए कार्ययोजना अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में जलदाय विभाग द्वारा स्मार्ट सिटी के माध्यम से पाईप लाईन बिछाने का कार्य तेजी से किया जाए। सड़कों की खुदाई की राशि नगर निगम को जमा करवा दी गई है। नगर निगम द्वारा सड़क खोदने का प्रमाण पत्र शीघ्र जारी किया जाए। सड़कों की मरम्मत के लिए नगर निगम द्वारा टेण्डर जारी करने तथा लाईन बिछाने का कार्य साथ-साथ किया जाए। अजमेर शहर के ड्रेमेज सिस्टम को सुधारा जाए। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किए जाएं। इन प्रस्तावों के आधार पर सरकार द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष एवं विधायक कोष से जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक सामग्री मुहिया करवाई जाएगी। इसके लिए अपना बाजार सहित विभिन्न सहकारी संस्थाओं से पैकेट की कीमत मांगी जाए। निर्धारित गुणवत्ता एवं उच्चित मूल्य वाली संस्था से पैकेट बनवाए जाएं। इन पैकेट का वितरण स्थानिए बीएलओ द्वारा सम्बन्धित विधायक की मौजूदगी में किया जाएगा।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में 3 चरणों में घर-घर सर्वे अभियान चलाया गया। इसमें प्रत्येक घर पर सर्वे दल ने बुखार, जुकाम एवं खांसी के मरीजों का चिन्हीकरण कर मौके पर ही मेडीकल किट दिया गया। तीनों चरणों में कुल मिलाकर 14 लाख 73 हजार से अधिक घरों तक सर्वे दल पहुंचे। इन घरों में 51201 व्यक्ति बीमार पाए गए। जिले में 56 हजार से अधिक मेडीकल किट वितरित किए गए। जिले में 951 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर उपलब्ध है। इनमें से 697 सीएमएचओ स्तर से तथा 254 जेएलएन मेडीकल कॉलेज स्तर से आवश्यकतानुसार चिकित्सालयों को प्रदान किए गए। जिले में 26 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना प्रक्रियाधीन है। जिले में कोरोना टीके की अब तक 5 लाख 85 हजार 553 व्यक्तियों को प्रथम खुराक तथा एक लाख 64 हजार 669 व्यक्तियों को द्वितीय खुराक लगाई जा चुकी है। जेएलएन चिकित्सालय में वर्तमान में म्यूकर मायोसिस (ब्लेक फंगस) के 23 संदिग्ध तथा 25 पॉजीटिव मरीज भर्ती है। इनमें से 25 का ऑपरेशन किया जा चुका है। वर्तमान में चिकित्सालय में 42 लाईपोेसोमल एम्फोथेरेसिन बी तथा 60 एम्फोथेरेसिन बी भी उपलब्ध है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी तथा जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने जिले में कोरोना मैनेजमेंट के सम्बन्ध में किए गए कार्यो से अवगत कराया। कोरोना काल के दौरान जिले में 2 जून तक 4 लाख 61 हजार से अधिक सैंपल लिए गए। इनमें से 37400 व्यक्ति कोरोना पॉजिटीव मिले। यह दर 8 प्रतिशत है। बुधवार तक 847 एक्टीव केस थे। जो 2.26 प्रतिशत है।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले में विभिन्न विभागों की प्रगति के सम्बन्ध में प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत 100 परियोजनाओं के कार्य हाथ में लिए गए। इनमें से 51 करोड़ के 40 कार्य पूर्ण हो गए है। अजमेर शहर में 277 करोड़ के 57 कार्य प्रगतिरत है। लॉकडाउन अवधि के दौरान कोई भूखा ना सोए के अंतर्गत इंदिरा रसोई योजना से एक लाख 17 हजार 603 को निःशुल्क भोजन करवाया गया। कोरोनाकाल में अजमेर शहर के ठेले, रेहड़ी वाले, गरीब एवं असहाय 2543 परिवारों के खाते में 25 लाख 43 हजार की अनुग्रह राशि डाली गई।
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत जिले की 325 ग्राम पंचायतों में से 311 ग्राम पंचायतों में 27299 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। जल्द ही आरंभ होने वाले 2406 कार्यो के लिए मस्टर रोल जारी किए जा चुके है। बांदनवाड़ा में नई उप तहसील बनाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ-2020 में जिले के 39931 कृषकों के खातों में 46 करोड़ 91 लाख की राशि के बीमा क्लेम जारी किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले के 3 लाख 25 हजार 365 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को अप्रैल माह की पेंशन जारी की जा चुकी है। अगस्त 2020 से अब तक 35 हजार नए पेंशनर्स तथा 7 हजार नए पालनहार बच्चों को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा चुका है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ